Corona Virus Ke bare Me jaankari- Lock Down
कोरो ना वायरस के बारे में जानकारी. लॉक डाउन!
दुनिया मे छाये केहर से हर कोई वाकिफ़ है। हम बात कर रहें है एक जान लेवा बीमारी की जो कोरोना (Corona) वायरस के नाम से जाना जाता है. इस का वैज्ञानिक नाम है कोविड19 (covid19). ये वायरस चीन में वुहान प्रांत से पनपा है। इस वायरस की दस्तक को दिसम्बर 2019 के महीने में वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन द्वारा दुनिया को बताया गया. इसमे अब तक जो जाने गयी है वो 20 हजार को पार कर चुकी है और अभी भी इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन द्वारा रेड अलर्ट जारी कर दिया गया था दिसम्बर 2019 में. इसका कोई भी ठोस इलाज अभी तक नही मिला. सारी दुनिया इस वायरस के इलाज पे युद्ध स्तर पर काम कर रही है।अभी फिलहाल जो विकल्प है इस वायरस से बचने का वो है --
1. नियमित दूरी बनाए रखना.
2. सोशल डिस्टनसिंग.
3. मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग.
4. आइसोलेशन .
5. लक्षण को पहचान जे जल्द चिकित्सा मदद लेना.
अमेरिका और इटली जैसे उन्नत देश जो चिकित्सा और मेडिकल में अव्वल है ऐसे देश घुटने टेक चुके है।
यह बीमारी का संक्रमण इंसान से इंसान ने जल्दी फैलता है। इससे बचने के लिए अधिकतम देशों ने लॉक डाउन कर दिया। लॉक डाउन एक कर्फ्यू है जिसमे कोई भी घर से बाहर नही निकल सकता है।
इस लॉक डाउन की प्रक्रिया से संक्रमण होने वाली चैन को तोडा जाता है जिससे ये ज्यादा न फैल सके.
कोरोना वायरस ( Corona Virus) के लक्षण
1. खांसी आना
2. तेज बुखार
3. दिखाई न देना
4. छींक आना
5. नाक बेहन
6. सांस लेने में तकलीफ़
इसमे में से अगर 6 के 6 लक्षण दिखयी दे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाए.
अगर इसने से दो या तीन लक्षण दिखयी दे तोह गबराईगा नही. डॉक्टर से सलाह और मशवरा करे।
इस घड़ी में संयम और सतर्कता रखें.
सरकार द्वारा जारी किए आदेशों का पालन करें और अपना सहकार्य दिखाएं.









0 Comments:
Post a Comment
Request you not to post any spam link in comment box.